सहारा मामले में अब रिजर्व बैंक पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सहारा मामले में अब रिजर्व बैंक पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली :सहारा समूह मामले में शुक्रवार को उस वक्त एक नया मोड़ आ गया, जब रिजर्व बैंक ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके खुद को पक्षकार बनाने के आग्रह के साथ ही कंपनी को सम्पत्ति बेचने से रोकने का अनुरोध किया। 

बैंक ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ सहारा समूह के विवाद में पक्षकार बनाने का अनुरोध तो किया ही है। उसने सहारा इंडिया फाइनेंशियन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईएफसीएल) को अपनी किसी भी सम्पत्ति की बिक्री से रोकने का भी आग्रह किया है। 

रिजर्व बैंक ने शीर्ष न्यायालय से आग्रह किया है कि वह सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और उनके दो निदेशकों की जमानत के लिए आवश्यक राशि इकठ्ठा करने के वास्ते सम्पत्तियों की बिक्री के अपने आदेश में संशोधन करें। 

गौरतलब है कि सेबी के साथ एक विवाद में सहारा प्रमुख और कंपनी के दो निदेशक पिछले वर्ष चार मार्च से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी जमानत पर रिहाई के लिए शीर्ष अदालत ने पांच हजार करोड़ रुपए नकद और इतनी ही राशि की बैंक गारंटी सौंपने का आदेश दिया हुआ है।

Leave a comment