
नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों के सहारे घरेलू बाजार में भी उछाल जारी है और सेंसेक्स 103 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103.62 अंक यानि 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 28908 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38.15 अंक यानि 0.44 फीसदी चढ़कर 8749 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में कैपिटल गुड्स सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पावर शेयरों में भी 0.30 फीसदी की सुस्ती देखी जा रही है। हैल्थकेयर शेयरों में 1.31 फीसदी की बढ़त है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल शेयरों में 0.82 फीसदी की तेजी है और रियल्टी शेयर 0.75 फीसदी चढ़े हैं। बैंकिंग शेयरों में भी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
दिग्गजों में ल्यूपिन 4.41 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.47 फीसदी के उछाल के साथ बना हुआ है। केर्न, हिंडाल्को, सन फार्मा, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसीसी में 1-73-1.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। गिरने वाले शेयरों में बीएचईएल 5.72 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी, गेल, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स में 1-73-0.64 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
मिडकैप में जिलेट इंडिया, सद्भाव इंजीनियरिंग, सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी, मैक्स इंडिया, इंडियाबुल्स रियल में 5.93-4.10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं मिडकैप गिरने वाले शेयरों में क्लैरियेंट, पीएमसी फिनकॉर्प, स्टैनचार्ट आईडीआर, हिंद नेट ग्लास और बजाज इलेक्ट्रिकल्स में 5.25-2.05 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
स्मॉलकैप शेयरों में डीसा इंडिया. क्लैरिस लाइफ, आईएलएंडएफएस, गीतांजलि जेम्स और इनफाइनाइट कॉम्प में 20-8.7 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं वैस्कॉन इंजीनियरिंग, ट्राइडेंट, स्टैनचार्ट आईडीआर और एचबीएल पावर में 4.82-3.4 फीसदी की गिरावट है।
Leave a comment