माइक्रोमैक्स ने 699 रूपए में उतारा कैमरे वाला फीचर फोन

 माइक्रोमैक्स ने 699 रूपए में उतारा कैमरे वाला फीचर फोन

नई दिल्ली : मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने फीचर फोन मार्केट में जबरदस्त धमाका करते हुए दो फीचर फोन बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किए हैं। 

कंपनी ने इन्हें अपनी जॉय सीरीज के तहत माइक्रोमैक्स जॉय एक्स1800 तथा माइक्रोमैक्स जॉय एक्स1850 नाम से लेकर आई है। दोनों ही फोन्स की सबसे खास बात बेहद सस्ती कीमत के बावजूद इनमें दिए गए शानदार फीचर है।

माइक्रोमैक्स जॉय 1800 को 699 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें 1.77 इचं की क्यूक्यूवीजीए कलर डिस्पले स्क्रीन दी गई है। दो सिम सपोर्ट करने वाली इस फोन में 0.8 एमपी कैमरा पीछे की तरफ दिय गया है। 

इसमें 4 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटुथ, फ्लैश लाइट तथा एंटरटेनमेंट फीचर के तौर पर एफएम रेडियो दिया गया है। इसमें 750 एमएएच की बैटरी लगी है जो 235 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 3 घंटे का टॉक टाइम देती है।

माइक्रोमैक्स जॉय 1850 में भी वो सभी फीचर्स लगे हैं जो जॉय 1850 में दिए गए हैं। इसकी कीमत 749 रूपए रखी गई है। कंपनी ने इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी है जो 25 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम तथा 7.5 घंटे का टॉक टाइम देती है।

Leave a comment