
नई दिल्ली :स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने 1599 रुपए में प्लेन के टिकट का नया ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत यात्री 4 से 6 फरवरी के बीच अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.
स्पाइसजेट ने अपने इस ऑफर को वैलेंटाइन ऑफर का नाम दिया है. इस ऑफर के तहत टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को 14 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच यात्रा करनी होगी.
यह ऑफर कंपनी की घरेलू उड़ानों पर सभी सीधी, वाया और ऑनवर्ड्स फ्लाइट्स पर उपलब्ध होगा.एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसका यह ऑफर पूरे देश में किसी भी रूट के लिए मान्य है.नए ऑफर के तहत वन-वे किराया 1599 (सभी टैक्सह और शुल्के शामिल). यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है. इस ऑफर के तहत किराया नॉन रिफंडेबल और नॉन चेंजेबल है.

Leave a comment