
रायपुर: वेज रीविजन की मांग को लेकर इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के बीच सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद यूनाइटेड फोरम ने 25 से 28 फरवरी तक चार दिनी हड़ताल की घोषणा कर दी। साथ ही 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
इससे पहले तय समयानुसार मंगलवार दोपहर बैंक संगठनों की लंबे समय से की जा रही वेज रीविजन की मांग को लेकर आईबीए व यूनाइटेड फोरम के बीच बैठक हुई। बैंक संगठनों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बैठक में आईबीए ने वेज रीविजन 0.5 फीसदी और देने की पेशकश की। कुल मिलाकर वेज रीविजन की दर 13 फीसदी तक हो जानी थी जिसे यूनाइटेड फोरम ने अस्वीकार कर दिया।
यूको बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के महामंत्री शिरीष नलगुंडवार ने बताया कि पिछली बैठक में आईबीए ने वेज रीविजन की दर 12.5 फीसदी तक करने का ऑफर दिया था, जिसे अस्वीकार कर बढ़ाने की मांग की गई थी। इस बार की बैठक में भी आईबीए ने इसे केवल 0.5 फीसदी बढ़ाने पर राजी हुआ, इसलिए हड़ताल की घोषणा की गई।

Leave a comment