बजट पर होगी नीति आयोग की छाप

 बजट पर होगी नीति आयोग की छाप

नई दिल्ली :इस बार आम बजट पर नीति आयोग की छाप होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह फरवरी को नीति आयोग की बैठक बुलाई है, जिसमें आम बजट में किए जाने वाले संभावित उपायों पर चर्चा होगी। हाल के वर्षों में यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री आम बजट के बारे में विशेषज्ञों से राय लेंगे। 

माना जा रहा है सहकारी संघवाद की नीति आयोग की अवधारणा के अनुसार आम बजट 2015-16 में केंद्र सरकार राज्यों को अधिक वित्तीय अधिकार दे सकती है। इस बैठक में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति का जायजा भी लिया जाएगा।

नीति आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि छह फरवरी को होने वाली बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही आम बजट के संबंध में भी विशेषज्ञों के सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक का संचालन वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे। 

सरकार ने बजट पर सुझाव देने और अर्थव्यवस्था पर चर्चा के लिए जिन लोगों को आमंत्रित किया है, उनमें कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुलाटी, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान शामिल होंगे। जीएन वाजपेयी, मकेश बुटानी, नितिन देसाई, पार्थसारथी शोम, पी बालकृष्णन, राजीव लाल, आर वैद्यनाथन, राजीव कुमार, शंकर आचार्य, सुबीर गोकर्ण, स्वामीनाथन अय्यर, टीएन नाइनन, विजय केलकर और वाइवी रेड्डी भी होंगे। 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया और सदस्य बिबेक देवरॉय व वीके सारस्वत भी मौजूद रहेंगे। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यदम तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

Leave a comment