
नई दिल्लीः खराब ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू बाजारों में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी आई है। बैंकिंग और मेटल शेयरों की पिटाई से बाजार पर दबाव बना है। लेकिन फार्मा, रियल्टी, पावर, ऑयल एंड गैस, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुझान है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली खरीदारी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 60 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 29123 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 8799 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.3-0.7 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचसीएल टेक, डीएलएफ, केर्न इंडिया, गेल, बजाज ऑटो, सेसा स्टरलाइट और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 3.25-1.25 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में हटसन एग्रो, रिलैक्सो फूटवियर, राजेश एक्सपोर्ट्स, जेट एयरवेज और डीसीएस श्रीराम सबसे ज्यादा 8.9-4.4 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में विसागर पॉलिटेक्स, श्री राम अर्बन, जोडियाक क्लोदिंग, आरती ड्रग्स और जियोजित बीएनपी सबसे ज्यादा 15.8-6.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
Leave a comment