2014 के लिए संशोधित विकास दर 6.9 प्रतिशत

2014 के लिए संशोधित विकास दर 6.9 प्रतिशत

नई दिल्ली :सरकार ने राष्ट्रीय खातों में गणना के लिए आधार वर्ष में संसोधन किया। सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) और राष्ट्रीय खातों में गणना के लिए नया आधार वर्ष 2011-12 रहेगा। नए आधार वर्ष की वजह से जीडीपी वृद्घि के आंकड़े भी बदल गए हैं।

नए आधार साल के हिसाब से वित्त वर्ष 2014 के लिए जीडीपी ग्रोथ 4.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो गई है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2013 की जीडीपी 4.5 फीसदी से संशोधित होकर 5.1 फीसदी हो गई है। चीफ स्टैटेशियन टीसीए अनंत का कहना है कि बेस लाइन में संसोधन हाल के वर्षों में सबसे बड़ा बदलाव है।

Leave a comment