सेंसेक्स में आई गिरावट, निफ्टी 8950 के नीचे

 सेंसेक्स में आई गिरावट, निफ्टी 8950 के नीचे

नई दिल्ली : शानदार अतंर्राष्ट्रीय संकेतों का घरेलू बाजार पर असर नहीं दिख रहा है और शुरुआती कारोबार में बाजार हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी देखी जा रही है। 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18.43 अंक यानि 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 29663 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8.15 अंक यानि 0.09 फीसदी फिसलकर 8944 के स्तर पर आ गया है।

रियल्टी शेयरों में 2.16 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और आईटी शेयर 1.44 फीसदी ऊपर हैं। टेक्नोलॉजी शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। कैपिटल गुड्स, ऑटो और पावर शेयरों में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। गिरने वाले सेक्टर में मेटल सेक्टर 0.5 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर भी कमजोरी दिखा रहे हैं।

बाजार के दिग्ग्जों में एचसीएल टेक अच्छे नतीजों के बाद करीब 7 फीसदी उछला है। डीएलएफ में 3.42 फीसदी की तेजी है और टेक महिंद्रा 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ बना हुआ है। एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक और विप्रो 2.26-0.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दिग्गजों में कोल इंडिया 3.17 फीसदी की गिरावट के साथ है और भारती एयरटेल 1.86 फीसदी टूटा है। डॉ रेड्डीज, सेसा स्टरलाइट, अबुजा सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स 1.6-1.16 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, एचडीआईएल, एक्जो नोबेल, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, इक्रा में 8.39-3.99 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में पीएमसी फिनकॉर्प, प्रेस्टीज एस्टेट्स, सन फार्मा एडवांस, मॉनसैंटो इंडिया और बजाज कॉर्प में 4.93-2.64 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

स्मॉलकैप शेयरों में आदित्य बिड़ला, एसई इंवेस्टमेंट्स, वीनस रेमेडीज, गोदावरी पावर और कोकोयु कैमलिन में 8.46-4.99 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं गिरने वाले स्मॉलकैप शेयरों में राजलक्ष्मी इंडस्ट्रीज, गुजरात नैचुरल, स्वराज इंजिन्स इंद्रप्रस्थ और एमपीएस में 9.97-4.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।

Leave a comment