कोल इंडिया के 10 फीसद शेयर बेचेगी सरकार, मिलेंगे 24 हजार करोड़

कोल इंडिया के 10 फीसद शेयर बेचेगी सरकार, मिलेंगे 24 हजार करोड़

नई दिल्ली : मोदी सरकार शुक्रवार को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के तकरीबन 10 फीसद शेयर बेचने जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे सरकार को मार्केट प्राइस के मुताबिक तकरीबन 24 हजार करोड़ रूपए मिलेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सीआईएल शेयर की सेल 30 जनवरी को होगी और दोपहर 3.30 बजे तक बंद हो जाएगी। इस ऑफर में 20 फीसद रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षण के रूप में रखा जाएगा। वहीं सेल के शेयरों की बेस प्राइस की घोषणा कल मार्केट बंद होने के बाद हो सकती है। आखिरी बार बीएसई पर सीआईएल के शेयर 384.05 पैसे पर 0.27 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए थे। 

स्टॉक एक्सेंज के सर्कुलर के मुताबिक सरकार अपने पांच फीसद शेयर या फिर अपने 31.58 करोड़ से ज्यादा के शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेच सकती है। साथ ही इसमें सरकार के पास पांच फीसद और शेयर बेचने का विकल्प मौजूद है। कोल इंडिया सरकार के विनिवेश प्रोग्राम के तहत मार्केट में उतरने वाली दूसरी कंपनी होगी। दिसंबर में सरकार ने \"सेल\" पांच फीसद शेयर बेचे थे।

Leave a comment