सेंसेक्स व निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड

 सेंसेक्स व निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार आठवें कारोबारी सत्र में जारी रहा और सेंसेक्स व निफ्टी नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 292.20  अंक की बढ़त के साथ 29,571.04 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा,वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने पहली बार 8,900  अंक के स्तर को पार किया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी के सतत प्रवाह व भारत-अमेरिका परमाणु करार को लेकर उम्मीद के बीच बाजार में तेजी आई। 

बंबई शेयर बाजार का 30  शेयरों वाला सेंसेक्स 29,451.65 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 29,618.59 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 292.2  अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,571.04  अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ। लगातार आठ सत्रों में सेंसेक्स 2,224.22  अंक या आठ प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुका है।

इनमें से पांच दिन सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं निफ्टी भी 8,871.35 अंक पर खुलने के बाद पहली बार 8,900 अंक के स्तर के पार गया और 8,925.05 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। अंत में यह 74.90 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,910.50 अंक पर बंद हुआ। 

विदेशी निवेशक गत शुक्रवार को 2,019.98  करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे। पिछले एक सप्ताह में विदेशी निवेशक शेयर बाजारों में 6,550  करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर)  में देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी का लाभ 17.8 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के शेयर में 2.12 प्रतिशत की तेजी आई। 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 लाभ में और 11 में गिरावट में रहे। एक्सिस बैंक, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एचडीएफसी लि व एसबीआई में लाभ तथा डॉ रेड्डीज लैब, इन्फोसिस, एमएंडएम, कोल इंडिया व हिंद यूनिलीवर में घाटा रहा।

Leave a comment