
ग्रेटर नोएडा :यमुना एक्सप्रेस-वे पर अब सफर करना महंगा हो गया है। प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स बढ़ाने की हरी झंडी दे दी है। बढ़ा हुआ टोल टैक्स 19 जनवरी से लागू हो गया है। अब ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने पर छोटे वाहन चालकों को दस रुपए अतिरिक्त टोल टैक्स देना पड़ रहा है। अब एक अप्रैल से हर साल एक्सप्रेस-वे के टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे नौ अगस्त 2012 को चालू हो हुआ था। इस दौरान कार, जीप, वैन व छोटे वाहनों का टोल टैक्स दो रुपए दस पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित हुआ था। दो साल बाद प्रदेश सरकार ने दस पैसे प्रति किलोमीटर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। हालांकि टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी एग्रीमेंट के अनुरूप हुआ है। जेपी इंफ्राटेक के साथ एग्रीमेंट हुआ था कि हर साल टोल टैक्स की दस फीसदी बढ़ोत्तरी होगी।
प्रदेश सरकार ने दो साल बाद जाकर टोल टैक्स बढ़ाने की अनुमति जेपी इंफ्राटेक को दिया है। अब हर साल एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होगी। नए दर के हिसाब से ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने में छोटे वाहन चालकों को दस रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। छोटे कामर्शियल वाहन, छोटे माल वाहक व मिनी का टोल टैक्स तीन रुपए पच्चीस पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर तीन रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
बस व ट्रक का टोल टैक्स छह रुपए 60 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर सात रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। भारी वाहन का दस रुपए दस पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर दस रुपए 75 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है।
सात व उससे ज्यादा एक्सन वाहनों का टोल टैक्स 12 रुपए 95 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 13 रुपए 75 पैसे प्रति किलोमीटर किया गया है। वाहन चालकों को अभी टोल टैक्स बढ़ोत्तरी के बारे में जानकारी न होने पर टोल प्लाजा पर बढ़ा टैक्स वसूलने पर कहासुनी की नौबत आ रही है। वाहन चालकों का कहना है कि टोल टैक्स बढ़ोत्तरी के पूर्व कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।
परिवहन विभाग ने बढ़ाया किराया
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे का टोल टैक्स बढऩे पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने भी बसों के किराया को बढ़ा दिया है। बुधवार को यमुना एक्सप्रेस से आगरा जाने वाले यात्रियों को अब पांच रुपए अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।
जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम कम होता है तो परिवहन विभाग बसों के किराए में कमी नहीं करता है और अब टोल टैक्स बढ़ गया है तो परिवहन विभाग ने बढ़ा हुआ टैक्स यात्रियों के जेब से वसूलने की योजना बना लिया है। टोल टैक्स बढऩे का खामियाजा अब यात्रियों के जेब से वसूलेगा।
Leave a comment