
नई दिल्ली : हफ्ते के पहले दिन घरेलू बाजारों की शुरूआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की मजबूती आई है। आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और रियल्टी शेयरों में खरीदारी के बल पर बाजार ने बढ़त बनाई है। हालांकि एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।
फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 143 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 28265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 8551 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान विप्रो, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक, सेसा स्टरलाइटल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 5.75-1.25 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 1-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में वेस्टलाइफ डेवलपमेंट, स्पाइसजेट, सिम्फनी, पुंज लॉयड और गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स सबसे ज्यादा 15.4-3.8 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में स्किपर, एजीसी नेटवर्क्स, गणेश हाउसिंग, टेक सॉल्यूशंस और जेएमटी ऑटो सबसे ज्यादा 12.9-4.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
Leave a comment