
मुंबई : शेयर बाजार का कारोबार शुक्रवार को सुस्त रहा. हल्के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 46 अंक से अधिक बढ़कर 28,121.89 अंक पर बंद हुआ.
RBI द्वारा नीतिगत ब्याज दर में अचानक 0.25 प्रतिशत की कटौती से कल बाजार में जोरदार तेजी आई. यह तेजी किसी एक दिन में पांच साल की सबसे बड़ी रही. हालांकि वैश्विक रूख कमजोर रहा.
IT, टेक्नोलॉजी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, पावर, कैपिटल गुड्स और FMCG शेयरों में तेजी आई. सेंसेक्स 46.34 अंक यानी 0.17 फीसद बढ़त के साथ 28,121.89 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी भी 19.65 अंक या 0.23 फीसदी चढ़कर 8,513.80 पर रहा. B पावरग्रिड, सन फार्मा, कोल इंडिया, HCL टेक्नोलॉजीज, H.U.L, M&M और B.H.E.L जैसे शेयरों में 4.5-2.2 फीसद तेजी रही. दूसरी ओर PNB, हिंडाल्को, केयर्न इंडिया, एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, SBI और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 2.4-1 फीसद गिरावट पर बंद हुई.
आपको बता दें कि समाप्त हो रहे इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल मिलाकर 663 अंक की बढ़त रही. 31 अक्टूबर के बाद यह पहला मौका है जब बाजार अच्छी सप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुआ है.

Leave a comment