
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार सुबह रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटा दिया है। रेपो रेट को कम करने का निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू है। केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट घटाए जाने के बाद अब यह 7.75 फीसदी हो गई है।
रेपो रेट कम होने के बाद अब ईएमआई कम होने के आसार बन गए हैं। गौर हो कि खाद्य कीमतों के स्थिर रहने से काफी दिनों से आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती की मांग की जा रही थी। आरबीआई के इस कदम से बैंकों द्वारा अपने ऋण दरों में कटौती की संभावना बन गई है।
बताया जा रहा है कि आरबीआई ने यह फैसला हाल में महंगाई दर में आई कमी की वजह से लिया है। जिसके बाद रेपो रेट को कम कर दिया गया। अब यह उम्मीद बढ़ गई है कि जल्द ही होम लोन और कार लोन सस्ते हो सकते हैं। साथ ही बैंकों के पास ईएमआई कम करने का मौका भी होगा।
इसके अलावा, रिजर्व बैंक ने यह भी साफ कर दिया कि ईएमआई कम करने का फैसला बैंक लेंगे। बता दें कि रेपो रेट वह दर है, जिस पर आरबीआई बैंक को लोन देता है। ब्याज दर कम होने का मतलब यह है कि बैंकों के पास अब ज्यादा पैसा होगा, जिसे वह बाजार में डाल सकते हैं।

Leave a comment