
नई दिल्ली : हायर, व्हर्लपूल, पैनासोनिक, गोदरेज एप्लायंसेस और डायकिन सहित कई कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियां टीवी, फ्रिज और एसी की कीमतों में 5 फीसदी तक बढ़ोतरी कर रही हैं।
कंपनियों की दलील है कि एक्साइज ड्यूटी में मिलने वाली छूट के खत्म होने से कंपनियों की इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है, जिसकी वजह से उनके पास कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कंपनियों ने इन उत्पादो पर 3 से 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।
इस दौड़ में अन्य कंपनियां भी शामिल होने की तैयारी कर रही हैं और आने वाले दिनों में दाम बढ़ाने वाली हैं। कंपनियों का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी में रियायत खत्म होने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया भी कमजोर हुआ है, जिसके कारण कीमतों में तेजी जरूरी हो गई है। पहले इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 10 फीसदी एक्साइज ड्यूटी थी, अब यह 12 फीसदी हो गई है।
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि उत्पादों की बढ़ी कीमतें नए स्टॉक पर लागू होगी। इसके तहत टीवी की कीमतों पर 650 से लेकर मॉडल के अनुसार ज्यादा कीमत चुकानी होगी। वहीं फ्रिज पर 500 रूपए, एसी पर 1250, आयरन पर 20 रूपए और माइक्रोवेव अवन पर 125 रूपए से लेकर मॉडल के अनुसार ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
Leave a comment