
मुंबई :एक दिन में डिलिवरी के बाद अब फ्लिपकार्ट ऑर्डर बुक करने के महज तीन घंटे के भीतर डिलिवरी देने की तैयारी कर रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग के एक्सपीरिएंस को और अच्छा बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट फिलहाल उन प्रोडक्ट्स और शहरों को अंकित कर रही है जहां वह इस नई सर्विस को शुरू कर सके।
बेशक यह सर्विस मुफ्त में नहीं होगी और इसके लिए ग्राहक को कुछ अतिरिक्त चार्ज चुकाना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यह सर्विस अगले छह माह में शुरू कर सकती है। शुरूआत में यह सर्विस बड़े शहरों में कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स के साथ शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साथ भारत में अपने पांव जमाने के बाद कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों ने एक दिन में डिलिवरी की सुविधा शुरू की थी।

Leave a comment