
नई दिल्ली : देशभर में रसोई गैस पर सब्सिडी 1 जनवरी यानी आज से एलपीजी कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में जाएगी. एलपीजी ग्राहकों के बैंक खाते में 568 रुपये आएंगे, लेकिन उपभोक्ताओं को खुद बाजार भाव पर गैस सिलेंडर खरीदना होगा.
दिल्ली में रसोई गैस का यह सिलेंडर बाजार भाव पर 752 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि स्थानीय करों के अनुसार बाकी शहरों में इसकी कीमत अधिक होगी. फिलहाल सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का मूल्य दिल्ली में 417 रुपये है.
सरकार ने बैंक खाते में सीधे जाने वाली रसोई गैस सब्सिडी की इस योजना का नया नाम पहल (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) रखा है. पहले इसका नाम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटीएल) था, इसकी शुरुआत जून, 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने की थी, लेकिन अदालत के आदेशों के बाद 2014 के शुरू में इसे बंद कर दिया गया.
पहले इसका लाभ लेने के लिए एलपीजी ग्राहकों के पास आधार नंबर होना जरूरी था, लेकिन अब सरकार ने इसकी बाध्यता खत्म कर दी है. अब जिन लोगों के पास आधार नंबर नहीं हैं, वे अपना बैंक खाता देकर इस योजना में शामिल हो सकेंगे. जिन ग्राहकों के पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें एक 17 अंकों वाली की एलपीजी आइडी (पहचान संख्या) मिलेगी. इसके जरिये वे अपने बैंक खाते की संख्या एजेंसी के पास जमा करा सकेंगे.
Leave a comment