माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया ,विंडोज टू इन वन

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया ,विंडोज टू इन वन

नई दिल्ली : सॉफ्टवेयर की दुनिया की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफट ने आज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कई कंपनियों के माध्यम ऐसा टू इन वन उपकरण (विंडोज टू इन वन) पेश करने की घोषणा की जिसे कंप्यूटर और टेबलेट दोनों की तरह उपयोग किया जा सकता है।

माइक्रोसॉफट कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विंडोज कारोबार के निदेशक विनीत दुरानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि टेबलेट की तरह दिखाना वाला यह उपकरण पूरी तरह से कंप्यूटर है और इसमें वे सभी प्रौद्योगिकी है जो एक कंप्यूटर में होते हैं। इसकी कीमत 9990 रुपये है।

उन्होंने कहा कि विंडोज टू इन वन में विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है और ऑफिस 365 का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वन ड्राइव पर असीमित स्टोरेज सुविधा भी दी जा रही है। इस उपकरण को एचडीएमआई के माध्यम से टेलीविजन से डोंगल के माध्यम से इंटरनेट या फिर यूएसबी के माध्यम से की बोर्ड प्रिंटर माउस या हेडफोन भी जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि एचपी, ऐसर, लेनोवो, डेल, आसुस, तोसिबा के साथ ही आईबॉल, जोलो और नोंशन इंक इस विंडोज टू इन वन का निर्माण एवं विपणन कर रहे हैं।

Leave a comment