
मुंबई :शेयर बाजार सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट पर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक बाजार का रुझान बदलने की गुंजाइश फिलहाल कम है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरकर 27,105 तक आ गया था। निफ्टी भी 8,150 के करीब आ गया था। लेकिन, थोक भाव के हिसाब से महंगाई बढ़ने की दर शून्य फीसद रह जाने संबंधी खबर के बाद काफी रिकवरी हुई।
सेंसेक्स 31.12 अंक गिरकर 27,319.56 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 4.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,219.60 पर रहा। रियल्टी, आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी ओर बैंकिंग शेयरों में मामूली लिवाली हुई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसद गिरावट पर बंद हुए।
एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में 5.1-0.8 फीसद तेजी आई। दूसरी ओर डीएलएफ, बीपीसीएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, सेसा स्टरलाइट, एचयूएल, टाटा स्टील और ऐक्सिस बैंक जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 4.8-1.1 फीसद गिरावट पर बंद हुई।

Leave a comment