
शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों में व्यक्तित्व के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत अब स्कूलों में हर शनिवार को जॉयफुल एक्टिविटी डे के रुप में मनाया जाएगा। ये जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने पत्रकारों को बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में शिक्षा विभाग की तरफ से 5 दिवसीय कार्यशाला करवाई गई। जिसमें शिक्षा विभाग ने दो फैसले लिए हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा अब हर शनिवार को स्कूलों में जॉयफूल एक्टिविटी- डे के रुप में मनाया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को शनिवार के दिन स्कूल में बैग और किताबें नहीं ले जानी पड़ेगी।

Leave a comment