रेवाडी : RBI के आदेशों की सरेआम हो रही अवहेलना, लटकती मालाएं दिखा रही RBI को ठेंगा

रेवाडी : RBI के आदेशों की सरेआम हो रही अवहेलना, लटकती मालाएं दिखा रही RBI को ठेंगा

सरकार की तरफ से की गई नोट बंदी के चलते जहां छोटे नोटों का अभाव बना हुआ है।वहीं बाजारों की दुकानों पर लटकी 10, 20, 50 औऱ 100  रुपये की मालाएं सरकारी व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का काम कर रही है। जब दुकानदारों से दुकानों के बाहर लटकी मालाओं को लेकर बातचीत की गई। तो उन्होंने कहा कि उन्हें आरबीआई के कानून की कोई जानकारी नहीं है।  जहां तक नोटों की माला बनाकर बेचने का सवाल है।

ये तो दूसरे दुकानदार भी करते है। उधर बैंक प्रबंधकों की मानें तो पिछले कई सालों से आरबीआई की तरफ से नोटों को स्टैपल करने पर पाबंदी लगाई हुई है और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है,लेकिन यह कार्रवाई करने का अधिकार केवल पुलिस के पास है। जब हमारे संवाददाता ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की तो पुलिस अधिकारियों ने कैमरे पर आने से साफ इंकर कर दिया।

Leave a comment