बहादुरगढ़ :धान की फसल पर ब्लैक हॉपर ने बोला हमला

बहादुरगढ़ :धान की फसल पर ब्लैक हॉपर ने बोला हमला

धान की फसल पर एक बार फिर से ब्लैक हॉपर नाम के किड़े ने धावा बोल दिया है। झज्जर जिले के गांवों में ब्लैक हॉपर ने धान की सैंकड़ो एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया । मांडोठी गांव में पकाई पर खड़ी धान की कई एकड़ फसल को ब्लैक हॉपर किड़े ने एक ही दिन में बर्बाद कर दिया । 

आपको बता दे इससे पहले साल 2008 में भी ब्लैक हॉपर ने झज्जर और बहादुरगढ़ के इलाकों में धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। इस बार भी हालात वैसे ही बनते जा रहे हैं । वही किसानों का कहना है कि दवाई का छिड़काव करने के बाद भी ब्लैक हॉपर ने उनकी फसल बर्बाद कर दी है। 

ब्लैक हॉपर की वजह से धान की पैदावार प्रति एकड़ 70 प्रतिशत तक कम हो गई है। किसानों ने सरकार से सर्वे कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं कृषि विभाग ने भी बताया कि ब्लैक हॉपर से बचने के लिए किसानों को दो बार दवा का छिड़काव करना चाहिये।

Leave a comment