कुरुक्षेत्र : दीपावली को लेकर सजने लगे बाजार

कुरुक्षेत्र : दीपावली को लेकर सजने लगे बाजार

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में त्यौहारों के सीजन के साथ ही नगर की प्रमुख सडकों पर मिटटी के बर्तन और पूजा के समान की दुकाने सजने लगी हैं, नगर की शायद ही कोई सडक होगी जहाँ मिटटी के बर्तन और पूजा का समान ना दिखाई दे रहा हो, बदलते समय और लोगों की सोच के अनुसार लोगों का रुझान मिटटी के बर्तनों की ओर कम हो गया था चाईनीज समाज और बिजली के अन्य समान की ओर अधिक था, ऐसे में मिटटी के बर्टन का व्यवसाय करने वाले लोगों को रोजी रोटी के भी लाले पड़ने की स्थिति हो गई थी लेकिन आजकल फिर समाज में जैसे चाईनीज चीजों के विरुद्ध संदेश जा रहा है तो मिटटी के बर्तनों से इस बार दुकानदारों को काफी उम्मीदें हैं।

Leave a comment