
मुंबई : देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 61.89 अंकों यानि 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 27,735.49 और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.40 अंकों यानि 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 8,588.80 पर कारोबार करते देखे गये।
इससे पहले एशिया में हफ्ते की शुरुआत धीमी हुई है। अहम एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। कारोबारियों को इस हफ्ते चीन के आंकड़ों का इंतजार है। हालांकि निक्केई में 015 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है।
जापान का निक्केई 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 16880 अंक के आसपास दिख रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2805 के स्तर के आसपास दिख रहा है जबकि हैंगसेंग करीब 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 23105 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं ताइवान का बाजार करीब 0.25 फीसदी कमजोरी के साथ 9140 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है।जबकि कोस्पी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2025 के करीब नजर आ रहा है. वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.06 की हल्की कमजोरी के साथ लालनिशान में है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 8585 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Leave a comment