
नई दिल्ली : घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए तीन निजी विमानन कंपनियों ने विशेष किराया स्कीमों का एलान किया है। बुक कराए गए इन टिकटों पर अगले साल नवंबर और अप्रैल के बीच यात्रा की जा सकेगी। इनमें पीक सीजन को भी शामिल किया गया है, जब अमूमन किराये आसमान छू रहे होते हैं।
जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और एयरएशिया इंडिया के कदम के बाद अन्य एयरलाइनों के भी कम किराये की प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के आसार हैं। एयरएशिया इंडिया ने सोमवार को कम किराये की स्कीम का ऐलान कर हलचल पैदा कर दी। इसमें किराये निचले स्तर पर 999 रुपए तक हैं।
इसकी देखादेखी स्पाइजेट ने भी 888 रुपए के शुरुआती किराये के साथ स्कीम लांच कर दी। मंगलवार को जेट एयरवेज भी मैदान में उतर आई। उसके ऑफर में बेस फेयर को 396 रुपए तक नीचे रखा गया है। यह कुछ चुनिंदा घरेलू मार्गों के लिए है। ऑफर के तहत टिकट चार से सात अक्टूबर तक बुक कराए जा सकेंगे।
ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करेंगी फर्में
इन सर्दियों में घरेलू एयरलाइंस हर हफ्ते 16500 फ्लाइट ऑपरेट करेंगी। बीते साल की तुलना में यह करीब 21 फीसद ज्यादा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा किया जाएगा।
Leave a comment