बाजार ने की अच्‍छी शुरुआत, 350 से ज्यादा अंक उछला सेंसेक्स

बाजार ने की अच्‍छी शुरुआत, 350 से ज्यादा अंक उछला सेंसेक्स

नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 350 से ज्यादा अंक की तेजी के बाद 28,213.92 के स्तर तक पहुंच गया वहीं निफ्टी भी 8,726.85 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट नजर आने लगी।

अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी (2.42 फीसदी), ऑटो (2.27 फीसदी) और मीडिया (2.08 फीसदी) में देखने को मिल रही है। वहीं आईटी में 0.32 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। सभी सूचकांक में आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी है। मिडकैप में 1.70 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.05 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 44 हरे निशान में और 7 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मारुति (3.70 फीसदी), एम एंड एम (2.80 फीसदी), अदानीपोर्ट (2.78 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (2.60 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.42 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टीसीएस (0.98 फीसदी), इंफी (0.58 फीसदी), विप्रो (0.53 फीसदी), एचसीएल (0.29 फीसदी) और इंफ्राटेल (0.14 फीसदी) के शेयर्स में दिख रही है।

Leave a comment