चावल पर सब्सिडी बढ़कर 25.17 रुपए प्रति किलो

चावल पर सब्सिडी बढ़कर 25.17 रुपए प्रति किलो

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये चावल पर सब्सिडी बढ़ाकर 25.17 रुपए प्रति किलो करने का फैसला किया है।

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नरायणसामी को एक बैठक में यह जानकारी दी। नरायणसामी ने चावल के मूल्य में बढ़ोतरी होने के कारण सब्सिडी काफी कम होने पर चिंता जताई थी।

पुडुचेरी ने सबसे पहले खाद्य सुरक्षा कानून के तहत डीबीटी के जरिये सब्सिडी देना शुरू किया था। केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ और दमन व दियू भी डीबीटी के जरिये गरीबों को सब्सिडी दे रहे हैं।

पासवान ने संवाददाताओं को बताया कि पुडुचेरी ने चावल का एमएसपी बढ़ने के बाद सब्सिडी बढ़ाने की भी मांग की थी। इस पर उन्हें बताया गया कि सरकार पहले ही इस पर काम कर रही है। जल्दी ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अगले महीने से शुरू हो रहे नये मार्केटिंग वर्ष के लिए चावल की सब्सिडी बढ़ाकर 25.17 रुपए प्रति किलो की गई है। जबकि अभी यह सब्सिडी 24.5 रुपए प्रति किलो है।

Leave a comment