
जुलाना में जाली गेट पास और जाली बिल्टी काटकर लाखों रुपये का सरकारी गेंहू गोदाम से चोरी कर बेचने का मामला सामने आया है। जुलाना पुलिस ने छापेमारी कर गेहूं से भरे दो केंटर काबू किए हैं।
कैंटरो में गेहूं 570 कट्टे पुलिस को मिले पूछताछ में केंटर चालकों ने बताया कि गेहूं बहादुरगढ़ में बेचने के लिए ले जा रहा था।
इस मामले मे पुलिस ने खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के दो इंस्पेक्टर, वेयर हाऊस के ठेकेदार और दो केंटर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment