करनाल :खबर फास्ट की खबर का असर, हिटलर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज

करनाल :खबर फास्ट की खबर का असर, हिटलर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज

करनाल में खबर फास्ट की खबर का असर देखने को मिला है। करनाल में एक अध्यापक द्वारा अकादमी में पढने आये छात्र-छात्राओं के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में आख़िरकार पुलिस हरकत में आ गई है। 

हिटलर अध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ जे.जे एक्ट धारा में मामला दर्ज कर लिया है। 

तानाशाह अध्यापक प्रदीप अरोड़ा नेवी से रिटायर है और करनाल सुपर मॉल में इंग्लिश अकादमी चला रहा है, जहां पर सैंकड़ों बच्चों को कोचिंग देने का काम करता है। किसी  भी छात्र के काम न करने और लेट आने  पर उसको बेरहमी से सजा दी जाती है, जिसकी वीडियो भी काफी वॉयरल हुई है। फिलहाल पुलिल मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Leave a comment