बाजार खुलते ही नजर आई बढ़त, सेंसेक्स 26 अंक और निफ्टी 8 अंक उछला

बाजार खुलते ही नजर आई बढ़त, सेंसेक्स 26 अंक और निफ्टी 8 अंक उछला

मुंबई : बुधवार को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26.56 अंकों की मजबूती के साथ 28,251.59 के स्तर पर और निफ्टी 8.20 अंकों की तेजी के साथ 8714.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इंडेक्स की बात करें तो आईटी और मीडिया को छोड़कर सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। आईटी के इंडेक्स में आधा फीसदी और मीडिया के इंडेक्स में 0.08 फीसदी की गिरावट है।

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप के इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 35 हरे निशान में और 16 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा तेजी ऑरोफार्मा (2.07 फीसदी), गेल (1.29 फीसदी), एलटी (1.12 फीसदी), पावरग्रिड (0.91 फीसदी) और येसबैंक (0.81 फीसदी) के शेयर में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट रिलायंस (0.95 फीसदी), टीसीएस (0.66 फीसदी), एचसीएलटेक (0.62 फीसदी), हिंदयूनिलिवर (0.50 फीसदी) और इंफी (0.46 फीसदी) के शेयरों में है।

Leave a comment