टोहाना :बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़. एक कमरें में चल रही दो-दो कक्षाएं

टोहाना :बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़. एक कमरें में चल रही दो-दो कक्षाएं

औरो को नसीहत खुद को फजीहत की कहावत टोहाना के प्राईमरी स्कूल में देखने को मिली। जहां शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलो के लिए आधा एकड़ जमीन की शर्त रखी है। वहीं टोहाना की इन्दिरा कालोनी में 150 वर्ग गज में बने सराकरी स्कूल में 150 से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और उनके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से मात्र दो ही कमरे उपल्बध है। जिनमें से एक कमरे मे दो-दो क्लासे लगाई जा रही है। 

जिससे छात्रो को पढाई करने मे काफी कठिनाई हो रही है। बच्चों को मीड-डे-मील खाने के लिए धूप में बैठना पडता है जबकि शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी को ये समस्या नजर नहीं आती। 

छात्रो का आरोप है कि स्कूल में जगह कम होने की वजह से धक्क मुक्की होती रहती है। स्कूल की इस समस्या के बारे मे कई बार अधिकारियो को कहा जा चुका हैं। लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

Leave a comment