रतिया : अध्यापकों की कमी को लेकर छात्राओं ने की नारेबाजी

रतिया : अध्यापकों की कमी को लेकर छात्राओं ने की नारेबाजी

शिक्षा को लेकर बड़ी बड़ी बातें और शिक्षा पर करोडों रूपऐ खर्च करने का दावा करने वाली  हरियाणा सरकार की हकिकत कुछ और ही सामने आती है, जिसके कारण कभी शिक्षकों को प्रदर्शन करना पड़ता है तो कभी छात्रों को धरना देना पड़ता है।

इसी सिलसिले में रतिया में स्कूली छात्र छात्राओं ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,आपको बता दे की स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों की पढाई का नुकसान हो रहा।

छात्रों ने बताया की स्कूल में प्रिसिपल के साथ सभी टीचर कभी-कभी आते है छात्रों ने कहा की एक तरफ तो सरकार पढाई को लेकर बडी बडी वातें करती है दुसरी तरफ हमारे स्कूल की अनदेखी की जा रही है जिससे सैकडों बच्चों की पढाई खराब हो रही है।

Leave a comment