
नई दिल्ली :रिलायंस जियो की एंट्री ने टेलीकॉम सेक्टर में डेटा टेरिफ वॉर छेड़ दी है। हाल ही में वोडाफोन इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए फ्लैक्स प्लान लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपने 4G प्लान को रिवाजइज (कटौती) किया है।
ये प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है, जिसकी शुरुआत मुंबई से की गई है. नए डेटा प्लान के मुताबिक 2 जीबी 4G/3G डेटा की कीमत 350 रुपये होगी जो पहले 450 रुपये हुआ करती थी, 3जीबी 4G/3G डेटा की कीमत 450 रुपये है जो पहले 650 रुपये थी, 5 जीबी 4G/3G डेटा की कीमत 650 रुपये है जो पहले 850 रुपये थी।
इतना ही नहीं अब 6 जीबी 4G/3G डेटा के लिए 750 रुपये देना होगा वहीं 7 जीबी डेटा के लिए 850 रुपये और 10 जीबी डेटा के लिए 999 रुपये देने होंगे. 15 जीबी डेटा के लिए 1,499 और 20 जीबी डेटा के लिए 1,999 रुपये देने होंगे।
हाल ही में रिलायंस जियो से मिल रही चुनौती ते सवाल पर वोडाफोन इंडिया के कमर्शियल डायरेक्टर संदीप कटारिया ने कहा था कि- भारत एक बेहद बड़ा स्पैक्ट्रम है, हम बाजार में नई एंट्री नहीं हैं और हमारे 5 या 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी नहीं हैं. हमें अपने 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स का ध्यान रखना होता है। ये रिवाइज्ड कीमत अभी सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
Leave a comment