रेवाड़ी : लाखों में बिल आने से उपभोक्ता हैरान

रेवाड़ी : लाखों में बिल आने से उपभोक्ता हैरान

अच्छे दिनों के सपने दिखाने वाली मोदी सरकार के राज में लोग कितने खुश हैं। इसका नमूना आज उस वक्त देखने को मिला,जब बिजली निगम कार्यालय में उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। जी हां रेवाड़ी के बिजली निगम कार्यालय में आज सुबह से ही बिल ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

दरअसल, बिल बनाने वाली एजेंसी की गलती के कारण अधिकांश उपभोक्ताओं के पास भारी भरकम राशि वाले बिल पहुंच गए और ये बिल देखते ही उपभोक्ताओं की नींद उड़ गई। अपने बिलों को ठीक कराने के लिए उपभोक्ता लगातार निगम कार्यालय के चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। वहीं निगम अधिकारी इसे एजेंसी की गलती कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। 

उनका कहना है कि जिन उपभोक्ताओं को गलत बिल मिले हैं, उन्हें ठीक कर दिया जाएगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिले हैं, उन्हें सरचार्ज से मुक्त कर दिया जाएगा और बिल न पहुंचाने वाली एजेंसी को नोटिस जारी करके उन पर जुर्माना किया जाएगा।

Leave a comment