
दीपावली के बाद अब आपको राशन लेने के लिये अंगूठा लगाना पड़ेगा ये अंगूठा आपकी पहचान होगा जिसके जरिये पीडीएस वितरण मशीन में आपका पूरा बायो डाटा आ जायेगा। आपको कितना राशन मिलना है और इसके लिये कितना भुगतान करना है ये सब एक क्लिक से मशीन बता देगी।
राशन वितरण की इस ऑनलाईन प्रक्रिया की शुरूवात हरियाणा दिवस यानि एक नवम्बर से होगी, इसके लिये खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के सभी लाभार्थियों का डाटा और डिटेल भी ऑनलाईन कर ली है।
वही बहादुरगढ़ में भारत इैलेक्ट्रोनिक्स कम्पनी के कर्मचारियों ने डिपो धारकों को ऑनलाईन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के काम करने की जानकारी भी दी।

Leave a comment