तिरुपति व जम्मूतवी के लिए चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

तिरुपति व जम्मूतवी के लिए चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

भोपाल : राजधानी के लोगों को तिरुपति व जम्मूतवी जाने के लिए एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (हमसफर) की सुविधा मिल गई है। वैष्णो देवी व तिरुपति बालाजी को जोड़ने के मकसद से रेलवे ने यह ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन तिरुपति से हर मंगलवार व जम्मूतवी से हर शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 22705 तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस रात 10:48 बजे हबीबगंज आएगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 22706 जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस सुबह 5:05 हबीबगंज पहुंचेगी। ट्रेन के चलने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 

आधा घंटे पहले चलेगी जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 

ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अब शाम 6:30 बजे की जगह 6 बजे सोमनाथ से चलेगी। यह ट्रेन सुबह भोपाल आती है।

ये ट्रेनें हुईं सुपरफास्ट, नंबर बदला 

ट्रेन का नाम पुराना नंबर नया नंबर 

एलटीटी-इलाहाबाद 11069 22129

इलाहाबाद-एलटीटी 11070 22130

इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ी 

ट्रेन का नाम स्पीड 

इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 40 मिनट 

जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 30 मिनट सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 30 मिनट 

वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस 5 मिनट 

वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 5 मिनट 

इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 मिनट 

बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 30 मिनट

भगत की कोठी बिलासपुर 55 मिनट

बीकानेर-बिलासपुर 55 मिनट

Leave a comment