पंचकूला :चयनित जेबीटी टीचरों ने किया आमरण अनशन ख़त्म

पंचकूला :चयनित जेबीटी टीचरों ने किया आमरण अनशन ख़त्म

पंचकूला में चयनित जेबीटी टीचरों ने आमरण अनशन ख़त्म कर दिया है । राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता ने गाये का दूध पिलाकर आमरण अनशन ख़त्म करवाया है। आपको बता दें कि चयनित जेबीटी टीचर 15 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे।

राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जेबीटी टीचरों को आश्वासन दिया और कहा कि सरकार जेबीटी टीचरों के प्रति सकारात्मक है। साथ ही कहा कि  कोर्ट में भी चयनित जेबीटी टीचरों की लड़ाई सशक्त तरीके से लड़ेंगे।

Leave a comment