अंबाला :बाल संरक्षण आयोग की टीम ने किया स्कूल का निरीक्षण

अंबाला :बाल संरक्षण आयोग की टीम ने किया स्कूल का निरीक्षण

अंबाला के कलरेहड़ी के सरकारी स्कूल में बाल संरक्षण आयोग की टीम ने आज अचानक दबिश दे दी। आयोग की टीम आने की भनक स्कूल प्रशासन को भले ही कुछ देर पहले लग गई लेकिन सिस्टम की कमियां चाहकर भी छिप नहीं सकीं। आयोग के सदस्य परमजीत सिंह ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी मेघा के साथ लगभग दो घंटो तक स्कूल का मुआयना किया।

स्कूल में निरीक्षण का मकसद था स्कूल के आसपास खड़े गंदे और बदबूदार पानी का निवारण करना लेकिन इस मुआयने में खामियों की ऐसी परतें सामने आई कि सिस्टम का सच उजागर हो गया।

आयोग के सदस्य परमजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में कमियों को देखकर मन उदास हुआ। यहां पर स्कूल के भीतर से गंदा नाला निकल रहा है। चारों ओर गंदा पानी है। बिल्डिंग कंडम होती जा रही है। रिकार्ड मैंटेन नहीं है।यह पूरी रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाएगी और जल्द ही दुबारा अगली विजट हेगी।

Leave a comment