लॉन्च हुआ रिलायंस जियो, मिलेंगी चौंकाने वाली ये 10 सुविधाएं

लॉन्च हुआ रिलायंस जियो, मिलेंगी चौंकाने वाली ये 10 सुविधाएं

मुंबई : रिलायंस जियो इन्फोकॉम की बहुचर्चित सर्विस जियो को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक (एजीएम) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसकी खासियतों का जिक्र भी किया। आइए जानते हैं आम लोगों को इस सर्विस से मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं।

मिलेंगी ये 10 बड़ी सुविधाएं

किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉल और एसएमएस होंगे फ्री।

दिवाली और नए साल पर जियो यूजर्स को नहीं लगेगा मैसेज चार्ज।

भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में  जियो का वाई-फाई लगाया जाएगा।

जियो स्टूडेंट प्लान भी देगा। स्पेशल स्टूडेंट ऑफर, 25 फीसद ज्यादा डाटा मिलेगा।

19 रुपए प्रति दिन से, 149 रुपए प्रति महीने, 115 रुपए से 5000 रुपए प्रति महीने।

हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा।

10 बड़े डाटा प्लान की घोषणा। महज 50 रुपए में मिलेगा 1जीबी डाटा। रिलायंज जियो देगा 5 पैसे प्रति एमबी डाटा।

जितना ज्यादा ग्राहक डाटा यूज करेंगे उतना ही डाटा की कीमत कम होती जाएगी।

रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज। रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री।

आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन। आधार कार्ड पर जियो साइनअप होगा। 15000 रुपए की एप्स जियो 1 साल तक देगा फ्री।

मुंबई व दिल्ली से होगी शुरुआत

मुंबई, दिल्ली में सर्विस आज से ही होगी शुरू। मुकेश अंबानी ने 2000 रुपए का स्मार्टफोन किया लॉन्च। दुनिया के हर फोन में चलेगा जियो 4जी नेटवर्क। जियो के डाटा टैरिफ सबसे सस्ते होंगे। दुनिया का सबसे बड़ा 4 जी नेटवर्क है जियो। मार्च 2017 तक रिलायंस जियो 90 फीसद लोगों तक पहुंचेगा।

लॉन्चिंग में मुकेश अंबानी ने कही ये बातें

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना बैठक की शुरुआत चेयरमैन मुकेश अंबानी ने निवेशकों को यह कहते हुए की कि आज हम इतिहास लिखेंगे। मुकेश अंबानी ने सालाना बैठक में अपने भाषण की शुरुआत रिलायंस जियो के साथ की है।

अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल मूवमेंट के लिए समर्पित है। अंबानी ने कहा कि दुनिया में डिजीटल रिवॉल्यूशन की शुरुआत हो रही है। मोबाइल इंटरनेट मामले में भारत दुनिया में 155वें स्थान पर है। मुकेश अंबानी ने कहा 'जियो' का मतलब जीना है और जीवन से कीमती कुछ भी नहीं। अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो हर भारतीय के जीवन को सम्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a comment