यमुनानगर : पापुलर के गिरते दामों से किसान परेशान

यमुनानगर : पापुलर के गिरते दामों से किसान परेशान

हरियाणा में पापुलर के गिरते हुए दामों को लेकर यमुनानगर के किसान परेशान है। जिसकों लेकर किसानों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जबकि 9 सितंबर को जगाधरी की अनाज मंडी में होने वाले किसान सम्मेलन में यह मुद्दा सबसे अहम होगा।  

क्योंकि हरियाणा के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल और पंजाब, में भी बहुत बड़े स्तर पर पॉपुलर की खेती होती है और चारो ही प्रदेशों के पॉपुलर उत्पादक आढ़ती और प्लाईवुड फैक्ट्रियों की मनमानी के विरुद्ध लामबद्ध होना शुरू हो गए हैं किसानों का कहना है कि 1200 रुपये प्रति क़्विंटल बिकने वाला पापुलर 300 से 400 रुपये प्रति क्विटल बिक रहा है। जिसके चलते उन्हे प्रति एकड़ पर करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।

Leave a comment