अंबाला : साक्षी को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर विवाद

अंबाला : साक्षी को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर विवाद

हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान का अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के बाद ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर सियासी विवाद होता नज़र आ रहा है। क्योंकि पहले राष्ट्रीय स्तर पर एम्बेसडर बनी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित कहीं नज़र नही आई फ़िर हरियाणा की एम्बेसडर बनी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी कहीं दिखाई नही दी लेकिन अब ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को अभियान का एम्बेसडर बनाए जाने के बाद सियासी विवाद पर प्रदेश के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया और कहा कि मैं समझता हूं कि साक्षी मलिक से ज्यादा उपयुक्त कोई और ब्रांड एम्बेसडर हो नहीं सकता। 

विज ने कहा कि अब जल्द ही प्रदेश के हर गांव, हर शहर में साक्षी को भेजकर बेटियों को बचाने और पढ़ाने का पैगाम दिलाया जाएगा लेकिन ब्रांड एम्बेसडर बनने के 1 साल बाद भी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के कहीं नज़र ना आने के सवाल को वे हंस कर टाल गए।

Leave a comment