
गूगा मेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेले के लिए 3 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन वह भी नाकाफी दिखाई पड़ रही हैं।
यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेवाड़ी जंक्शन पर तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म पर जगह - जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं यात्रियों के लिए पीने के पानी तक की उचित व्यवस्था का भी अभाव बना हुआ है।
इसके साथ ही खास बात यह है कि यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी भी सही ढंग से नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की मांग है कि भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन को चाहिए कि और ट्रेनें बढ़ाई जाएं।
वहीं इस पर रेल प्रशासन का कहना है कि मेले को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए 3 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं। और यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।

Leave a comment