यमुनानगर : सरकारी स्कूल की लापरवाही, मिड डे मील बना कुत्तों का भोजन

यमुनानगर : सरकारी स्कूल की लापरवाही, मिड डे मील बना कुत्तों का भोजन

यमुनानगर के संधाली के सरकारी स्कूल में अध्यापकों के कारनामे देख गांव के पंचायत आग बबूला हो उठी और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल स्कूल में ताला जड़ दिया।

दरअसल जो खाना मिड डे मिल का बच्चों को परोसा जाता है उसे कुत्ते झुठा कर रहे थे और उस वक्त स्कूल में ना तो प्रिंसीपल मौजूद थे और ना ही कोई अध्यापक।

गांव के पंचायत को एकजुट देख शिक्षा विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने इस मामले मे तुरंत स्कूल के प्रिंसीपल को निलिंबत कर दिया।

Leave a comment