रोहतक : इनसो ने किया MDU कुलपति कार्यालय का घेराव

 रोहतक : इनसो ने किया MDU कुलपति कार्यालय का घेराव

रोहतक के एमडीयू में छात्रों की मांगों को लेकर इनसों कार्यकर्ताओं ने एमडीयू कुलपति कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने सरकार और एमडीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने हॉस्टल में कमरा नही मिलने और परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने जैसे आरोप विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया है। 

इनसों अध्यक्ष ने कुलसचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह छात्र हितों को नही देख रहे है केवल सरकार और पार्टी की बात को अहमियत दे रहे है। सूचना मिलने पर कुलपति बाहर आए और उन्होंने विद्यार्थियों की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।

Leave a comment