
सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक बार फिर धरती पुत्रों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल हुई जल मग्न हो गई। किसानों का आरोप है कि जिन खेतों में ड्रेन के कारण मिटटी जम गई है उसमें फसल नही हो सकती।
किसानों ने सरकार से मुआवजे कि मांग की है। बीती रात राजलू गढी के खेतों में राजपुरा माइनर के टूटने से खेतों में पानी भर गया किसानों का आरोप है कि समय पर सफाई हो जाती तो ये नहर टूटने से बच सकती थी। सिंचाई विभाग को रात को सुचना देने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।

Leave a comment