
मुंबई : रिजर्व बैंक आज अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाली है। पहले से आ रही संभावनाओं के आधार पर नीतिगत दरों में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इस बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 42 अंकों की गिरावट के साथ 28,142 अंक पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 15 अंकों की गिरावट के साथ 8,696 अंक पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। मिडकैप के शेयरों में 12 अंकों की गिरवट दर्ज की जा रही है, जबकि स्मॉलकैप के शेयर 8 अंकों के नुकसान पर कारोबार कर रहे हैं।
सोमवार को सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स दिनभर के उतार चढाव के बाद लिवाली समर्थन से 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 104 अंक चढकर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी सोमवार को 15 महीने के उच्च स्तर 8711.35 अंक पर बंद हुआ, जबकि बीएसई 104 अंक चढकर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी 8700 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघने के बाद 28.20 अंक की तेजी दिखाता हुआ 8711.35 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 15 अप्रैल 2015 के बाद का उच्चतम बंद स्तर है जबकि यह 8750.20 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 28,226.38 और 28,128.06 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 104.22 अंक की तेजी दिखाता हुआ 28,182.57 अंक पर बंद हुआ। बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 380.84 अंक चढा है।
Leave a comment