
मेवात : स्कूल में अध्यापकों की कमी और जो अध्यापक है उनकी लेट लेतीफी से नाराज मेवात के उमरा गांव के लोगों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया है। इस दौरान लोगों में शिक्षा विभाग और स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ नाराजगी भी देखी गई।
गांव के लोगों का कहना है कि उनके स्कूल का पिछले वर्ष दसवीं का जीरो फीसदी रिजल्ट था जबकि इस साल 25 फीसद रिजल्ट आया था।
उधर कलानौर में भी स्कूल में अध्यापकों की कमी और जो अध्यापक है उनकी लेट लेतीफी से नाराज खेरडी गांव के लोगों ने स्कूल का बहिस्कार कर दिया है। इस दौरान लोगों में शिक्षा विभाग और स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए धरने पर बैठ गए है।

Leave a comment