
सिरसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले स्टूडेंट्स ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के राजनितिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा के घर का घेराव किया। वही स्टूडेंट्स ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार और जगदीश चोपड़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
विद्यार्थियों का कहना है कि यदि सोमवार तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे जिले के कॉलेजों में तालाबंदी करने का काम करेंगे।
उधर जगदीश चोपड़ा ने स्टूडेंट्स को उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने और इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्टूडेंट्स ने धरना समाप्त कर दिया।

Leave a comment