
घरौंडा : सब्जी मंडी में आसमान पर पहुंची सब्जी की कीमते, सब्जी महंगी होने से ग्राहक परेशान,सब्जी की बढ़ी कीमतों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सब्जी मंडी में किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन। मंडी में सब्जिया मांग कर जताया महंगाई पर विरोध, बीजेपी सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी।
मंडी में सब्जी खरीदने पहुचे ग्रहाको को अब सब्जी के दाम सुनकर झटका लगता है। सब्जी की कीमते आसमान छु रही है जिसके चलते ग्राहकों हरी सब्जी खाने की चाहत में जेब ढीली करनी पड़ रही है। सब्जियों में सबसे सस्ती मानी जाने वाली गिया भी 40 रूपये किलो पहुच चुकी है वही मटर और गोभी के दाम 120 व 100 रूपये कलो होने की वजह से आम आदमी की पहुच से दूर हो चुकी है। महंगाई की मार लगभग सभी सब्जियों को पड़ी है जिससे ग्राहक परेशान हो चुके है।
सब्जियों की बढ़ी कीमतों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियो ने अपने गले में सब्जियों की मालाये डालकर रोष मार्च निकला, सब्जी दुकानदारों से सब्जिया मांग कर प्रदर्शनकारियो ने महंगाई के खिलाफ विरोध जताया। आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर महंगाई बढाने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार को बोदी सरकार (खस्ताहाल) बताया है।
Leave a comment